रामपुर, अक्टूबर 7 -- पटवाई,संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक युवक फंदे पर झूल गया। लेकिन,परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतार लिया और उपचार के लिए शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामला क्षेत्र के असालतपुर गांव का है। जहां रविवार को शाम लगभग सात बजे तीस वर्षीय एक युवक फंदे पर झूल गया। मौके पर उसके भाई ने आकर देखा तो उसका भाई घर में कच्ची छत बल्ली में रस्सी बांधकर लटका हुआ था। पुलिस की पूछताछ के दौरान युवक ने बताया की उसकी पत्नी के संबंध उसके चाचा से हैं, जिसके चलते उसकी पत्नी और चाचा मारपीट करते है। आरोप लगाया कि एक दिन पहले उसकी पत्नी और चाचा ने मारपीट की थी,जिसकी उसके पटवाई थाने में शिकायत की थी। लेकिन,पुलिस ने जबरदस्ती राजीनामा करवा दिया था। रविवार देर शाम को जब वहााने से...