गंगापार, अप्रैल 30 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र अच्युत त्रिपाठी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग से मौत दिखाई गई है। दिवंगत के बड़े भाई जनार्दन त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने कौंधियारा के जयशंकर पांडेय, बंधवा मेजा के विपिन कुमार उपाध्याय व कोहड़ार के सोनू व शिवम मिश्रा के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत लिखापढ़ी दर्ज कर ली है। डीसीपी के निर्देश पर घटना की जॉच कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय करेंगे। कोहड़ार के एक होटल में सोमवार की रात कुछ लोगों ने पार्टी रखी थी। इसी पार्टी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र 24 वर्षीय अच्युत त्रिपाठी भी होटल में पहुंचा था। अच्युत मूलरूप से फतेपुर जिले के खागा नगर जीटी रोड का निवासी था। जो डायमंड जुबली हॉस्टल में रहकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पार्टी में पहुंचने के बाद अच्युत त्र...