बदायूं, जून 19 -- बदायूं, संवाददाता। विवाहिता की हुई मौत के बाद मायके वालों ने मारपीट कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी विवाहिता की फंदे पर लटकने से मौत होना पाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के सडौरा नगला मनकापुर का है। यहां के रहने वाले शिवनेश की पत्नी रजनी की फंदा लगाने से मौत हो गई। रजनी की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे रजनी के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज में ढाई लाख रुपये, बुलेट बाइक और सोने की चेन की डिमांड पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। ...