अमरोहा, जुलाई 5 -- क्षेत्र के शिया बाहुल्य गांव फंदेड़ी सादात में शुक्रवार को आठवें मोहर्रम पर इमाम हुसैन के छोटे भाई हजरत अब्बास का शबीह ताबूत बरामद किया गया। इंसानियत के दुश्मन यजीद के लश्कर ने उनको नदी से पानी भरते हुए शहीद कर दिया था। इस दौरान अजादार जार-जार रोए। शहीदाने कर्बला की याद में अजादारों ने सीनाजनी कर मातम किया। नौहाख्वानी भी की गई। गांव में आठवें मोहर्रम पर अंजुमन सज्जादिया के जेरे एहतमाम हजरत अब्बास का शबीह-ए-ताबूत इमामबाड़ा निसाए फातमा से बरामद हुआ। जुलूस हुसैनी चौक पहुंचने पर मौलाना अबरार ने तजरीर की। यहां अजादारों ने इमाम हुसैन के छोटे भाई मोला अब्बास की शहादत का मंजर याद कर खुद को जंजीरों का मातम कर लहुलूहान कर लिया। सादिक हुसैन, सलमान व अबरार ने नौहाख्वानी की। जुलूस गांव के तयशुदा मार्गों से होता हुआ कर्बला पर पहुंच कर ...