लखनऊ, जुलाई 17 -- निगोहां में पेड़ से लटक कर जान देने जा रहे युवक को गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बचा लिया। मोहनलालगंज के दाऊद नगर निवासी युवक का विवाह निगोहां की युवती से हुआ है। मंगलवार को शराब के नशे में झगड़ा कर युवक ने पत्नी की पिटाई कर दी थी। इसके बाद पत्नी निगोहां स्थित मायके आ गई थी। गुरुवार को युवक पत्नी को लेने निगोहां स्थित ससुराल आया था। पत्नी ने साथ आने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह ससुराल में सबको फंसाने की बात कहकर घर से निकल आया। गौस नगर चौराहे के पास पहुंचकर सड़क किनारे पेड़ से रस्सी के फंदे से फांसी लगाने लगा। तभी गांव वालों ने देखकर पुलिस और परिवार वालों को सूचना दी। चौराहे के पास ही गश्त कर रहे दरोगा आनंद प्रताप व सिपाही विपिन कुमार व राजकरन मौके पर पहुंचकर उसे फंदा लगाने से रोक लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...