बदायूं, दिसम्बर 22 -- इस्लामनगर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव भुसाया में महिला ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव भुसाया का है। रविवार शाम वहां एक महिला ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की। मौके से साक्ष्य जुटाकर पंचनामा तैयार किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीड़ित महिला का मायका वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव न्यौली में है। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि महिला की हत्या ...