पीलीभीत, नवम्बर 2 -- बरखेड़ा। परिवार की गैरमौजूदगी में एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव फंदे से उतारकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोग युवती की आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गांव में मुसरहा निवासी मोतीराम ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ गांव भोलापुर दवा लेने गए थे। घर पर उनकी 19 वर्ष से पुत्री मधु थी। जब वह दोपहर बाद घर लौटे तो घर के अंदर पुत्री का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। शव देखते ही घर में चीख पुकार मच गई। मधु नौ भाई बहनों में यह सबसे छोटी थी। घटना के दौरान घर के अन्य लोग भी मौजूद नहीं थे। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करने के ...