नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली सरकार से वित्त पोषित डीयू के एक दर्जन कॉलेजों को फंड जारी न होने से शिक्षक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। शिक्षक संगठन अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी से फंड जारी करने की मांग कर रहे हैं। दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि इस संस्थान में दिसंबर का वेतन नहीं मिला है। कमोबेस यही स्थिति अन्य कॉलेजों की भी है।  वहीं, आंबेडकर कॉलेज के एक शिक्षक का कहना है कि एरियर और मेडिकल खर्च भी नहीं मिला है। यदि सरकार आर्थिक मदद बंद कर देगी तो हमारी मूलभूत जरूरतें पूरी नहीं होंगी। यह विवाद सरकार और डीयू को आपस में सुलझा लेना चाहिए। इससे शिक्षकों का हित प्रभावित हो रहा है। बाद में इससे छात्र भी प्रभावित होंगे। सरकार को छात्रहित का ध्यान रखना चाहिए।  डीयू के प्रिंसिपल एस...