घाटशिला, नवम्बर 19 -- डुमरिया।डुमरिया प्रखंड अंतर्गत पलासबनी पंचायत के बड़ा बोतला गांव में ग्रामीण विकास विभाग की ओर उप स्वास्थ्य केन्द्र निमार्ण हो रहा हैं। लेकिन फंड का आभाव में निमार्ण कार्य पिछले तीन माह से बंद पड़ा है। बड़ा बोतला गांव के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक राहुल सिंह उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य को लेकर पारदर्शिता का मानक नहीं अपना रही है। निर्माण स्थल में सिर्फ शिलान्यास बोर्ड ही गाड़े हुए हैं। योजना बोर्ड में प्राक्कलित राशि,मजदूरी दर समेत अन्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया गया है। दुरभाष से संपर्क किए जाने पर योजना के संवेदक राहुल सिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र का निमार्ण लगभग 50 लाख रुपय ती लागत से किया जा रहा है। सरकार द्वारा राशि का आवंटित नहीं किए जाने से निर्माण कार्य बंद रखा गया ह...