फरीदाबाद, जून 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-17 स्थित रोज गार्डन को नए सिरे से संवारने की योजना फंड के अभाव में कागजों तक सिमट कर रह गई है। चारदीवारी व फुटपाथ बनाने का काम अधर में लटक गया है। अब यहां मियावाकी जंगल बसाया जा रहा है, जिससे दूर दराज इलाकों के आने वाले लोग अब यहां गुलाब की खुशबू का अहसास नहीं कर पाएंगे। सेक्टर 17 में बाईपास रोड के साथ रोज गार्डन बना हुआ है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इसकी देखरेख करता है। गार्डन के एक तरफ एचएसवीपी की नर्सरी है और एक तरफ रोजगार्डन है। कुछ समय पहले तक रोज गार्डन हजारों गुलाबों की खुशबू से महकता था। यहां पर गुलाब की लगभग 100 किस्में थी और लगभग नौ हजार से अधिक पौधे लगे हुए थे। हर साल दिसंबर महीने से मार्च महीने तक इन पौधों पर हजारों गुलाब के फूल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते थे। यहां पर...