बोकारो, मई 20 -- बोकारो जिले के चंदनकियारी समेत संपूर्ण जिले में फंड के अभाव में दम तोड़ रही है भारत सरकार की महत्वकाक्षी योजना मनरेगा। समाज में व्याप्त जनसमस्याओं में ग्रामीण क्षेत्रों में छीपी हुई बेरोजगारी के साथ साथ कुशल व अकुशल मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ मनरेगा योजना प्रारंभ किया गया था जिसमें स्थायी परिसंपत्ति के साथ साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अलग अलग नामकरण करके कई योजना चलायी गई । जिसमें जलस्तर को बनाए रखने के साथ साथ सिंचाई के लिए अलग अलग आकार का डोभा,बिरसा सिंचाई कूप संवर्घन योजना,टीसीबी,खेल का मैदान,आम बागवानी,कच्ची रोड मरम्मति समेत अन्य योजनाओं को राज्य सरकार,केन्द्र सरकार अलग अलग नाम देकर संचालित किया गया। काफी पारदर्शिता दिखलाते हुए निर्धारित समय पर मजदूरी भुगतान होने पर जिम्मेवारी तय कर जुर्माना तक ...