धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद, संवाददाता फंड के अभाव में टुंडी-पूर्वी टुंडी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम अधूरा है। यह काम अगस्त 2024 में काम पूरा करना था। धरातल पर काम 80 प्रतिशत ही हुआ है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी) के अधिकारी का कहना है एक साल से विभाग की ओर फंड नहीं मिला है। इस कारण योजना का काम धीमी गति से चल रहा है। लुकैया में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व बराकर नदी इंटेकवेल बनाए गए हैं। लोधरिया में जलमीनार बनायी गई। इन दोनों जगहों से अब तक एक-एक बार ट्रांसफॉर्मर चोरी भी हुआ है। इसकी प्राथमिकी दर्ज भी की गयी। अधिकारियों का कहना है कि 71 करोड़ की लागत से 10,248 घरों में पानी कनेक्शन किया जाना है। इसके लिए पूरे क्षेत्र पाइप बिछाकर हर घर में कनेक्शन करना है। ठेकेदार मेसर्स महेश प्रधान को यह काम मिला है। अब तक 51 करोड़ रुपए का भुगतान किया...