बोकारो, नवम्बर 22 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। फंड के अभाव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना पेटरवार, कसमार ग्रामीण जलापूर्ति योजना दस दिनों से ठप हो गई है। जिस कारण ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। जानकारी अनुसार पेयजलापूर्ति के लिए संवेदक की ओर से हाथ खड़ा कर दिए जाने के कारण लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। पाइप लाइन से जलापूर्ति नही होने के कारण पेयजल उपभोक्ताओं को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पेयजल की आपूर्ति करने के लिए संवेदक को फंड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिसके चलते पेयजलापूर्ति पिछले दस दिनों से बाधित हो गई है। पेयजलापूर्ति नही होने के कारण आम उपभोक्ताओं को इन दिनों काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। 39 गांव प्रभावित: पेयजल, स्वच्छता प्र...