चक्रधरपुर, मार्च 3 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को फरवरी और मार्च महीनें में कई प्रकार का भत्ता नहीं मिलेगा। इस सबंध में बरिष्ठ मंडल वित प्रबंधक की ओर से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि राजस्व बजट- 2024-25 की समीक्षा के अधार पर यह देखा गया है कि चक्रधरपुर रेल मंडल ने 25 जनवरी के अंत तक आरजी का लगभग 86 प्रतिशत खर्च कर दिया गया है। साथ ही 25 मार्च तक के व्यव के अनुमान के अधार पर चक्रधरपुर मंडल को आरजी का लगभग 2 प्रतिशत यानि लगभग 70 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की उम्मीद है। इस मुद्दे की पीएफ-एसईआर द्वारा समीक्षा की गई है और यह यह निर्देश दिया गया है कि आगे चालू वितीय वर्ष में नियंत्रणीय पीयू यानि पीयू-11, 12 (एनडीए), पीयू-13, 14 15, 16 , 20(छूट्टी वेतन) पीयू-25( बाल शिक्षा भत्ता) फरवरी और मार्च में महीनों के वेतन बिलों में इन पी...