हल्द्वानी, अक्टूबर 24 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी के नामी प्रतिष्ठान बीकानेरवाला पर फंगस लगी मिठाई ग्राहकों को बेचने का आरोप लगा है। दो लोगों ने इसकी शिकायत खाद्य संरक्षा विभाग से की। शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंची टीम ने ग्राहक की मिठाई समेत दुकान से भी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राहकों ने ये मिठाई अपने रिश्तेदारों में बांट दी थी, जिसके बाद मामले सामने आए। पीपलपोखरा-2, फतेहपुर निवासी बलवंत सिंह महरा और रिटायर्ड डीएफओ बलवंत शाही ने खाद्य संरक्षा विभाग को फंगस लगी मिठाई की शिकायत की। बलवंत महरा ने विभाग को लिखा कि 19 अक्तूबर को उनकी बेटी ने ऑनलाइन नामी प्रतिष्ठान बीकानेरवाला से दस डिब्बे मिठाई के मंगवाए। जिन्हें उन्होंने दीवाली के मौके पर रिश्तेदारी में बांट दिया। अगले दिन उनके चचेरे भा...