नई दिल्ली, मई 21 -- पैरों को साफ करने के लिए पेडिक्योर तो काफी सारी महिलाएं करती हैं। लेकिन इस दौरान वो पैर के पीले पड़ चुके नाखूनों पर ध्यान नहीं देती। दरअसल, ये पीले पड़ चुके नाखून फंगर की ओर इशारा करते हैं। अगर पैर के नाखूनों पर पीले रंग के धब्बे दिख रहे या नाखूनों का रंग बदरंग सा हो गया है तो इसका मतलब है कि फंगस लग रहा है। पैरों के इस फंगस से छुटकारा पाने के लिए पेडिक्योर करते वक्त इन चीजों को पानी में डालकर पैरों की सफाई करें। इससे नाखूनों को साफ, पीलापन हटाने के साथ पूरे पैरों को चमकाने में मदद मिलेगी।जानें फंगस वाले नाखूनों पर कैसे घर में करें पेडिक्योर पैर के नाखूनों में पीलापन दिख रहा या फंगस सा लग गया है तो पेडिक्योर करते वक्त इन चीजों को पानी में डाल दें। इससे पैर भी चमक जाएंगे और धीरे-धीरे फंगस भी दूर हो जाएगी धीरे-धीरे।एक से...