चाईबासा, जुलाई 5 -- चाईबासा, संवाददाता। बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत जिले में प्रायोगिक तौर पर इस वर्ष 500 एकड़ में मूंगफली की खेती की जाएगी। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों के बीच किसानों को चिह्नित किया जा रहा है। कृषकों के बीच प्रति एकड़ 30 किलो मूंगफली के बीज का वितरण किया गया। मूंगफली की खेती के लिए जिले के टांड़ भूमि के खेत ज्यादा उपयुक्त हैं। क्योंकि इन खेतों में बारिश की पानी जमा होने की संभावना नहीं के बराबर होती है और मूंगफली के खेतों के लिए सही है। बड़ी बात यह है कि इस खेती खेती में कृषकों को एक बार मेहनत करने के बाद इस खेती में पूरा फायदा है। इस खेती के लिए जिला कृषि विभाग कृषकों को तकनीकी सहायता भी देगा। विभागीय जानकारी के अनुसार एक फसल को 30 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाया जाता है और इस फसल में फूल निकल जाने के बाद कृषकों को मिट्...