मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पश्चिम बंगाल के सेरमपुर में गबन करने के मामले में वांटेड शिवहर के तरियानी थाना के जगदीशपुर कोठिया गांव निवासी रुपेश कुमार सिंह उर्फ सुशील समेत दो आरोपियों को पटना के पीरबहोर थाना के रमना रोड से गिरफ्तार किया गया है। प. बंगाल की पुलिस ने बिहार एसटीएफ के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में रूपेश के अलावा आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी निवासी इरशाम अहमद फारूकी शामिल हैं। दोनों के विरुद्ध पश्चिम बंगाल के सेरमपुर थाना में गबन के आरोप में केस दर्ज है। पीरबहोर थानेदार ने बताया कि बंगाल पुलिस लोकेशन के आधार पर आरोपितों की तलाश करती हुई रविवार को रमना रोड पहुंची थी। वहीं से दोनों आरोपित को दबोचा गया। रविवार को ही दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बंगाल पुलिस लौट गई।

हिंदी हिन...