संवाददाता, जून 24 -- पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज नगर के दो निजी अस्पतालों में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम का नेतृत्व अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार कर रहे थे। जिन दो निजी अस्पतालों में छापेमारी की गई उनमें शिवगंज रोड स्थित गुप्ता हॉस्पिटल और हाई स्कूल चौक के पास स्थित रविरंजन हॉस्पिटल शामिल है। छापेमारी में शिकारपुर पुलिस भी शामिल रही। उपाधीक्षक डॉ संजीव ने बताया कि पिछले दिनों मैनाटाड की एक बलात्कार पीड़िता का इलाज इन दोनों निजी अस्पतालों में किया गया था। इस मामले में डीएम के निर्देश पर दोनों अस्पतालों की जांच की जा रही है। छापेमार दल के आने की भनक लगते ही गुप्ता हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मी हॉस्पिटल छोड़ फरार हो गए। टीम को वहां कोई नहीं मिला। उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव ने बताया कि डीएम के निर्देश पर ...