चाईबासा, अप्रैल 10 -- चाईबासा। प०सिंहभूम जिला में कांग्रेस संगठन को और सशक्त करने , कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन तथा पार्टी की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश ने जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास द्वारा किए गए अनुशंसा के आलोक में सभी प्रखण्ड में तीन माह तक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है । प्रखण्ड तथा नगर के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक निम्म्वत है । बंदगांव मांगु हो , चक्रधरपुर रमेश सिंह , सोनुवा राजेन्द्र पुरती , गोईलकेरा आतीश गागराई , मनोहरपुर राजेश चौरसिया , आनन्दपुर जय प्रकाश महतो , गुदड़ी लियोनार्ड बोदरा , नोवामुण्डी मो० आबीद हुसैन , जगन्नाथपुर यशवीर बिरुवा , मझगांव मायाधर बेहरा , कुमारडुंगी रविन्द्र बिरुवा , तांतनगर कैरा बिरुवा , मंझारी बालेमा कुई , हाटगम्हरिया मासुम रजा , चाईबासा सदर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.