भभुआ, अगस्त 1 -- अतिक्रमण किए जाने के कारण एक सौ एकड़ खेत की सिंचाई हो रही है प्रभावित किसानों ने कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर मापी कराने की लगाई थी गुहार (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड के पढ़ौती गांव में सोन नहर के लिंक बाहा पर अतिक्रमण किए जाने से करीब 100 एकड़ खेत की सिंचाई प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों को खरीफ के इस मौसम में सिंचाई के लिए पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए किसानों द्वारा 7 जुलाई 2021 को सोन उच्चस्तरीय नहर के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया गया था, जिसमें सोन उच्चस्तरीय नहर के 16 आरडी से होकर निकले लिंक बाहा को अतिक्रमण कर अवरुद्ध करने से सिंचाई बाधित होने की शिकायत की गई है। लेकिन, अतिक्रमण हटाने की दिशा में चार वर्षों बाद भी पहल नहीं की जा सकी। किसान सुभाष मिश्र, पप्पू कुम...