बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- पढ़ाने की विशेष शैली ही शिक्षकों को बनाती है खासविषयवस्तु को सहज व सरल तरीके से समझाने की कला ही शिक्षकों का गुण छात्रों को आदर्श और सफल नागरिक बनाना ही होना चाहिए हमारा लक्ष्य नालंदा सहोदया क्लस्टर की वार्षिक बैठक में शिक्षा और छात्रों के विकास पर हुई चर्चा फोटो : नालंदा सहोदया : बिहारशरीफ मकनपुर आरपीएस सभागार में एक दिवसीय वार्षिक बैठक में शामिल नालंदा सहोदया क्लस्टर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं। उसे सही सांचा में ढालने का काम शिक्षकों का है। पढ़ाने की विशेष शैली ही शिक्षकों को खास बनाती है। किसी भी कठिन से कठिन विषय-वस्तु को सहज व सरल तरीके से समझाने की कला ही शिक्षकों का गुण है। हमारा लक्ष्य सभी छात्रों को आदर्श और सफल नागरिक बनाना होना चाहिए। ब...