उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। सरकारी स्कूलों की शिक्षा को बदनाम करने में अफसर भी कम दोषी नहीं है। वैसे तो जब स्कूलों के पठन-पाठन पर सवाल खड़े होते है तो बेचारे शिक्षकों को जिम्मेदार ठहरा दिया जता है लेकिन असलियत में तो इसके दोषी अफसर ही होते है। जो अपने काम को पूरा कराने के लिए शिक्षकों को पढ़ाई व्यवस्था से दूर करके अपने कार्यालय में सम्बद्ध कर विभागीय कार्य निपटवाते है। सफीपुर ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह की ओर से जारी पत्र में ब्लाक के पांच शिक्षकों को बीआरसी पर अटैच होने का कुछ ऐसा ही फरमान जारी किया गया है। ब्लाक में यू-डायस 2025-26 के तहत यू-डायस पोर्टल के ड्राप बाक्स में छात्र-छात्राओं की संख्या में कार्य करते हुए संख्या को कम करना है। बीईओ ने जारी पत्र में बीआरसी केन्द्र पर श्रमशक्ति की आवश्यकता जताते हुए इन्हें अटैच किया है। ...