जमुई, नवम्बर 22 -- झाझा, निज प्रतिनिधि। स्कूल से बाहर के 06-14 व 15-19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान के लिए शिक्षा विभाग की ओर से घर घर सर्वेक्षण कराया जायेगा। राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक मयंक बड़बड़े ने इस आशय का निर्देश जारी किया है। सर्वेक्षण के लिए निर्धारित प्रपत्र में स्कूल से बाहर के बच्चों की पहचान करने के लिए आंकड़े एकत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए घर-घर जाने के पूर्व प्रत्येक सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में एक हेल्प डेस्क का गठन भी किया जायेगा। स्कूल से बाहर के बच्चों के संबंध में एकत्रित आंकड़ों की इंट्री प्रबंध पोर्टल पर की जायेगी। स्कूल से बाहर के बच्चों की पहचान के लिए एक सर्वेक्षण प्रपत्र विकसित किया गया है। मालूम हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छह से 19 आयुवर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता...