दरभंगा, दिसम्बर 23 -- लहेरियासराय,। बहादुरपुर स्थित संयुक्त कृषि भवन के परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार से शुरू हुआ। मुख्य अतिथि एडीएम पीजीआरओ राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन इसलिए होता है कि अधिक से अधिक लोगों को किसानी के लिए जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन जनसंख्या बढ़ती जा रही है इसलिए हम लोगों को अधिक से अधिक अनाज उपजाने की आवश्यकता है। इसके लिए पुराना तरीका को छोड़कर नया तरीका अपनाना होगा। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे लोग बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ किसानी से भी जोड़कर रखें। संयुक्त निदेशक(शष्य) संजय नाथ तिवारी ने कहा कि किसान मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि यहां से किसान भाई कुछ सीखकर जाएं। उन्होंने किसानों से खेत में कम से कम उर्वरक उपयोग करने को कहा। उन्होंने ...