गिरडीह, अगस्त 11 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बरमसिया में शनिवार को विधायक नागेन्द्र महतो ने सिद्धार्थ लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि बगोदर विधानसभा हमेशा से पढ़ाई के क्षेत्र में आगे रहा है। सिर्फ दारोगा बहाली की बात करें तो बगोदर विधानसभा से 53 दारोगा बने थे। इस बार जेपीएससी में भी बिरनी के 4 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। विधायक महतो ने अभिभावकों से कहा कि कम खाएं पर अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएं। बिहार से झारखण्ड अलग हुए 25 साल बीत गए परन्तु अब भी कुछ कार्यालयों में बाहरीअधिकारी बनकर बैठे हुए हैं। जब तक हमारे लोग पढ़ लिखकर अधिकारी नहीं बनेंगे तब तक बेहतर विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। कहा कि बरमसिया बाजार में लाइब्रेरी की व्यवस्था हो जाने से परीक्षा की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों को काफी सुव...