जहानाबाद, अगस्त 5 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित प्रोजेक्ट इंटर कन्या विद्यालय सभागार में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीईओ नरेंद्र शर्मा ने की। बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देशों को बताया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय में वर्ग एक से तीन तक के कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। ताकि वह कम से कम अक्षर ज्ञान एवं गणित के प्राथमिक ज्ञान की जानकारी हो। बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो वर्ग तीन में पढ़ने के बाद भी किताब नहीं पढ़ पाते हैं। स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश दिया गया कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे इस पर ध्यान दें। शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध बैग, किट एवं अन्य चीजों को छात्रों के बीच ...