भभुआ, जून 28 -- बस की सीट फुल हो जाने पर भी समय पर स्कूल-कोचिंग जाने के लिए खड़े होकर यात्रा करने के लिए हो रहे हैं मजबूर क्षमता से अधिक यात्रियों के सवार कराने से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका रोजाना औसतन 300 छात्र-छात्राएं अलग-अलग समय पर बसों से आते हैं पढ़ने मोहनियां से भभुआ और कुदरा से सासाराम तक की रोजना यात्रा करते हैं नौनिहाल (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान खुल गए हैं। बच्चे पढ़ने जाने लगे हैं। मोहनियां, रतवार, बारे, परसियां आदि इलाके के छात्र-छात्राएं भभुआ में और कुदरा, सकरी, लालापुर, ओदार के बच्चे सासाराम के कोचिंग में पढ़ने जाते हैं। मोहनियां से भभुआ की दूरी 15 किमी. और कुदरा से सासाराम की दूरी 25 किमी. है। यह बच्चे रोजाना बस से सफर करते हैं। लेकिन, कुछ बच्चों को बैठन...