रामपुर, फरवरी 7 -- शहर में स्कूल गई एक छात्रा के गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ केंद्र निवासी सहदेव सिंह मैनपुरी के रहने वाले है। वह यहां ग्रुप केंद्र में परिवार के साथ रहते है। उनकी बेटी स्कूल में पढ़ने के लिए घर से गई थी। लेकिन, दोपहर तक स्कूल नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने आसपास काफी तलाश किया। मगर कुछ पता नहीं चल सका। बाद में पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...