देवरिया, दिसम्बर 25 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उपनगर के एक वार्ड की रहने वाली दो सहेली घर से मंगलवार को सुबह स्कूल के लिए निकली और गायब हो गईं। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास जगहों व रिस्तेदारों के यहां पूछताछ की फिर भी उन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार को दोनों छात्राओं के मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर दोनों छात्राओं की तलाश में जुट गई। कोतवाल महेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि स्कूल पढ़ने के लिए एक ही वार्ड के रहने वाली दो छात्राएं गई। जो गायब हो गई हैं। अपहरण का केस दर्ज कर तलाश की जा रहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...