जहानाबाद, जून 16 -- गांव के हीं युवक पर शादी की नीयत से भगा ले जाने का आरोप सिकरिया थाना क्षेत्र का है मामला, तीन आरोपित जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सिकरिया (जहानाबाद) थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत छह दिनों से 16 वर्षीया एक छात्रा लापता है। पढ़ाई करने के लिए घर से निकलने के बाद लड़की के गायब रहने से उनके परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। शादी की नीयत से गांव के ही एक युवक के द्वारा उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में लड़की की मां ने रविवार को सिकरिया थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमें एक युवक और उसके माता-पिता को नामजद आरोपित किया गया है। पुलिस इसके विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लड़की की मां जो मूल रूप से पटना जिला के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र की निवासी है का सिकरिया थाना क्षेत्र के गांव में मायके है। उन्...