आरा, नवम्बर 25 -- फोटो कैप्सन 1 - नगर परिषद् क्षेत्र पीरो के भागलपुर मुहल्ले में जमात ए इस्लामी हिंद के बैनर तले सोमवार की रात आयोजित सभा में शामिल लोग। पीरो, संवाद सूत्र। जमात ए इस्लामी हिंद के तत्वावधान में पड़ोसी अधिकार अभियान के तहत नगर परिषद् पीरो के विभिन्न वार्डों में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच हैंडबील, कैलेंडर, पुस्तक, स्टीकर वितरित किया गया और साथ ही समस्याएं आयोजित की गयीं। मुहिम के कन्वेंनर अब्दुल हसीब रौशन ने बताया कि 21 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान आदर्श पड़ोसी से ही आदर्श समाज का निर्माण संभव होता है, को समझाया गया। बताया गया कि तकलीफ के क्षणों में पड़ोसियों को बचाने वाला ही स्वार्थ से परे होता है। अकेलापन और असुरक्षा की भावना से पड़ोसी ही बचा सकता है। -

हिंदी हिन्दुस...