अंबेडकर नगर, दिसम्बर 14 -- जलालपुर, संवाददाता। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां को अपने ही पड़ोसी से प्रेम हो गया, जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि पति ने स्टांप पेपर पर बाकायदा लिखापढ़ी कर पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया। यह घटना पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। बताया जाता है कि गांव निवासी युवक की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व आजमगढ़ जनपद की एक युवती से हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। विवाह उपरांत दम्पति के एक पुत्र और एक पुत्री हुए। कई वर्षों तक सब कुछ सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन इसी बीच पड़ोसी युवक की नजर शादीशुदा महिला पर पड़ गई। दोनों के बीच चोरी-छुपे बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया, जो लगभग दो वर्षों से जारी था। जब महिला ने प्रेमी के साथ ...