कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- सैनी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन की एक महिला का आरोप है कि उसके घर के अंदर से पड़ोस का एक युवक नकदी लेकर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सैनी कोतवाली के पहाड़पुर कोदन गांव की नफीसा बेगम पत्नी मो रईस ने सोमवार को सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मकान के अंदर ताला बंदकर बकरी चराने गई थी। जब वह वापस लौटी तो मकान के बाहर कुंडी खुली थी। नफीसा बेगम का आरोप है कि पड़ोस का एक युवक घर के अंदर घुसकर दस हजार नकदी चुराकर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...