मुंगेर, सितम्बर 10 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयगांव कब्रगाह में एक पड़ोसी ने दूसरे की पत्नी एंव चार साल का बच्चा को ले भागा है। पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देकर अपरहरण का मामला दर्ज कराया है। इस बावत पीड़ित पति वकिल हाड़ी का पुत्र राजा कुमार ने बताया कि मैं किसी काम से डीजल शेड गाया था, इसी बीच पत्नी बिंदू देवी चार साल का बेटा ऋषव कुमार को लेकर पड़ोसी युवक राजू राउत का पुत्र रॉकी कुमार ले भागा। पत्नी को बहला फुसलाकर पड़ोसी ने घर में रखे डेढ़ लाख का जेवरात, नगद, कीमती सामान और मोबाइल भी ले साथ ले गया। मोबाइल पर फोन करने पर मोबाइल बंद बता रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी मोबाइल पर बातें करते हुए पत्नी को देखा था, तथा पड़ोसी को समझाया था। लेकिन पड़ोसी सह आरोपी ने पत्नी और बच्चा को उठा लिए जाने की धमकी दी थी। इधर, एसए...