फतेहपुर, मार्च 4 -- फतेहपुर,संवाददाता। ललौली थाना क्षेत्र के एक कस्बा निवासी युवती पड़ोसी युवक के साथ लापता हो गई। उसका मोबाइल फोन बंद होने से परिजन परेशान हैं। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र एक एक कस्बा निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी से पड़ोस का रहने वाला अजमेरी फोन से बातचीत करता था। एक मार्च को बेटी अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। बेटी अपने साथ आधार कार्ड सहित अन्य कागजात भी ले गई है। उसका फोन भी बंद हो गया है। जिसके कारण अनहोनी की चिंता सता रही है। बेटी को साथ ले जाने वाला युवक अपराधी किस्म का है। थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को तलाश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...