उन्नाव, दिसम्बर 30 -- हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के पारा गांव में भूमि विवाद के चलते मंगलवार शाम पड़ोसी पिता पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के समय बचाने आए भाई को भी मारपीट कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी पिता पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पारा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय बहादुर पुत्र स्व. भगवान दीन के घर के सामने सहन की भूमि है। पड़ोसी सोहनलाल बल्ली गाड़ कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। तीन दिन पहले शनिवार को हुए विवाद में बहादुर को सोहनलाल ने बेटों के साथ मिलकर पीट दिया था। उसके बाद बहादुर की बहन पुष्पा ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसी रंजिश में सोहन...