फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद। एनआईटी पुलिस जोन इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला कीशिकायत पर पुलिसने उसके पड़ोसी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि पहले वह मुजेसर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती थी। वहां देवदत्त नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। कोई काम पड़ने की वजह से वह उससे मिलने के लिए उसके घर चली गई थी। आरोप है कि देवदत्त ने पीड़ित महिला को नशीला पदार्थ पिला दिया था। इससे वह अचेत हो गई थी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ हाथापाई करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...