मुंगेर, नवम्बर 23 -- तारापुर,निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री के गायब होने को लेकर था में आवेदन दिया है। आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री को उनके गांव के ही राधे तांती बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पिता के अनुसार यह घटना 13 नवंबर की है। थाना में दिए गए आवेदन में पीडित ने बताया है कि घटना की जानकारी के बाद उन्होंने परिजनों संग पड़ोस की एक महिला से पूछताछ की,तो पता चला कि उनकी बेटी राधे तांती के साथ भाग गई है। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पंचायत भी की गई, लेकिन पंचायती का कोई असर नहीं हुआ और लड़की की बरामदगी नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...