कौशाम्बी, जुलाई 19 -- चायल, संवाददाता। संदीपन घाट थाने के बसेढ़ी गांव की संगीता देवी पुत्री तिड़ीबाज ने बताया कि पखवाड़े भर पहले वह खेत की तरफ से घर जा रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक पुरानी रंजिश को लेकर उसे रोककर गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने मारने की धमकी दी। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आरोप है कि इसी खुन्नस में उसने संगीता की बकरी को जहर देकर मार दिया। पीड़िता ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। मामले में सुनवाई न होने पर उसने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीओ से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। सीओ अभिषेक सिंह ने एसओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...