नोएडा, दिसम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के कॉलेज में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने पड़ोसी पर रास्ते में रोककर परेशान करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक उसे जबरन बात करने और अपनी कार में बैठने का दबाव बनाता है। छात्रा के इनकार करने पर आरोपी अभद्रता करता है और भाइयों को मारने की धमकी देता है। इस घटना के बाद से छात्रा मानसिक रूप से काफी परेशान है। डर और तनाव के चलते उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। पीड़िता ने आरोपी के परिवार के लोगों से भी इस मामले में कई बार शिकायत की है, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। लगातार उत्पीड़न और धमकियों से तंग आकर छात्रा ने आरोपी जीतन के खिलाफ मुकदमा दर्...