नोएडा, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में किराये के मकान में रहनी वाली किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तुगलपुर गांव में 15 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ किराये पर रहती है। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोरी शुक्रवार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। परिजनों ने किशोरी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों का आरोप है कि कि पड़ोस के एक घर में किराये पर रहने वाला अभय कुमार किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि म...