झांसी, जून 30 -- झांसी,संवाददाता राजीवनगर में कार सवार दबंग ने तेज रफ्तार कार युवक पर चढ़ा दी। युवक की मां ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया कि घायल बेटे के तड़फने पर कार सवार ने पुन: बेक कर गाड़ी से दूसरी बार कुचल दिया। बाहर आ रही आवाज पर जब मोहल्लेवासी व वह ष्घर के बाहर निकली तो कार सवार भाग गया। ष्घायल तड़फ रहे बेटे को देख उसने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पीड़ित की मां ने पुलिस बताया कि बीते रोज बेटा दूसरे मकान की तराई करने गया था, तभी गलती से पानी के छींटे पड़ोसी की कार व वहां खेल रही बेटी के ऊपर गिर गया था। हालांकि पड़ोसी की पत्नी बेटे के साथ गाली-गलौंज की थी, लेकिन उसने पूरे मामले को नजरअंदाज कर दिया था। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजीवनगर महावीरनपुरा नगरा निवासी कुसुम राय पत्नी रम...