मुंगेर, जुलाई 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गतबाकरपुर में गुरुवार की देर रात पड़ोसी ने आपसी रंजिश में 25 वर्षीय युवक मो. अशफाक को गोली मार दी। गोली युवक के कलाई के पीछे लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने गुरूवार की रात ही गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कलाई के पीछे गोली फंसे रहने और युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल और सदर अस्पताल पहुंच कर छानबीन की। प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। हालांकि इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। घायल के पिता मो.रज्जाक ने बताया कि अशफाक गुरूवार की रात खाना खाने के बाद घर के दरवाजे पर टहल रहा था। तभी पड़ोस के ही कुछ ...