कौशाम्बी, अगस्त 26 -- खुर्द मोहल्ले की शांति देवी पत्नी बुधराम ने बताया कि मंगलवार सुबह उसका बेटा सुधीर कुमार मजदूरी करने के लिये बाइक से रसूलाबाद कोइलहा गांव गया था। बाइक को निकालते समय एक पहिया पड़ोसी के घर के बाहर बने चैम्बर में चला गया। इसी बात को लेकर पड़ोसी आगबबूला हो गया। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर महिला की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से महिला को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया। घायल ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...