खगडि़या, नवम्बर 11 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के इचरुआ गांव में सोमवार को पड़ोसी ने डायन का आरोप लगाकर दंपती के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी पहचान अलौली थाना क्षेत्र के इचरुआ गांव निवासी वचनदेव कुमार व पत्नी रीतू कुमारी के रूप में की गई। पीड़ित वचनदेव ने बताया कि पड़ोसी आए दिन उसकी पत्नी पर डायन का आरोप लगाता था। जब आज भी डायन कह रहा था तो उसकी पत्नी ने कहने के लिए गई कि मुझे आप सब डायन क्यूं बोलते हैं। इसी पर उसकी पत्नी के साथ पड़ोसी ने लाठी से वार कर दिया। जब बीच बचाव के लिए गए तो उसे भी लाठी से पीटना शुरू कर दिया। जिससे हम दोनों घायल हो गए। जिसके बाद घायलावस्था में इलाज कराने के लिए खगड़िया सदर अस्पताल आए। जहां पर डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...