नोएडा, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कस्बे में रहने वाली महिला ने पड़ोसी दंपति और उनके बेटे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उनके पति के साथ भी मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के बाल्मीकि मोहल्ले में रहने वाली महिला सुनीता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने पड़ोस में रहने वाले सुभाष, उनकी पत्नी सुनीता और बेटे विशाल पर बिना वजह गाली-गलौज करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने महिला के पति के साथ भी मारपीट की। आरोपी पूर्व में उनके बच्चों के साथ गाली-गलौज कर चुके हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आ...