देहरादून, दिसम्बर 10 -- देहरादून। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल के परिवार को पड़ोस में रहने वाली एक महिला से लगातार प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल की पत्नी ने महिला पर अपने बच्चों पर पालतू कुत्ते से जानबूझकर हमला कराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि गीतिका करायत निवासी ज्वालपा एंक्लेव, मोकमपुर ने तहरीर दी। बताया कि पति पुलिस में कांस्टेबल हैं। पड़ोस में प्रियंका राणा का परिवार रहता है। आरोप है कि दो नंवबर को गीतिका के घर मेहमान आए हुए थे। मेहमानों के वापस लौटने के दौरान प्रियंका राणा ने जानबूझकर अपने पालतू कुत्ते को खुला छोड़ दिया। कुत्ते ने गीतिका के छह वर्ष के बेटे और 11 वर्ष के भांजे पर हमले का प्रयास किया। आरोप कि विरोध करने पर गाली ...