बाराबंकी, मई 13 -- सआदतगंज। व्यापार में पड़ोसी की तरक्की एक परिवार को नागवार गुजर रही है। अपने तरह का यह नायब मामला मसौली थाना क्षेत्र के सआदतगंज गांव का है। खफा पड़ोसी ने मंगलवार को अपने पड़ोस के एक घर में घुसकर पति पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। बात यही नहीं रुकी बल्कि गुस्साए पड़ोसी ने जमकर ईंट पत्थर भी बरसाए। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने मामला शांत कराया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मसौली थाना क्षेत्र के सआदतगंज गांव निवासी सबीह आलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोसी शमसुद्दीन और उनकी पत्नी मंगलवार की सुबह उनके घर आईं थी। इसके बाद बिना वजह विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान कहासुनी भी हुई। इसके बाद आरोपी परिवार ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उक्त लो...