बदायूं, मई 29 -- क्षेत्र के गांव इमादपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसबीआई बैंक में फील्ड ऑफिसर रह चुके युवक का शव उसके ही पड़ोसी की छत पर पड़ा मिला। शव की हालत देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक के चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की स्पष्ट वजह सामने न आने पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। गांव के रहने वाले अनुज कुमार उर्फ गजेंद्र 32 वर्ष पुत्र धनपाल मंगलवार की रात गांव के ही एक युवक के साथ बाहर गया था। देर रात घर लौटने के बाद वह छत पर सोने चला गया। सुबह उसका शव पड़ोसी की छत पर पड़ा मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और हत्या की आशंका जताई। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे अनुज कुमार ...